HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : बंद पर बोले भाजपा जिला अध्यक्ष बिष्ट- यह बंद...

हल्द्वानी न्यूज : बंद पर बोले भाजपा जिला अध्यक्ष बिष्ट- यह बंद का नहीं, भारत को खोलने का समय

हल्द्वानी। कृषि कानूनों की खिलाफत में आंदोलनरत किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद पर सबकी नजरें टिकी हुई है। उत्तराखंड के तमाम विपक्षी दल बंद की सफलता के लिए अपने अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं और सत्ताधारी भाजपा बंद की अपील के समय पर सवाल खड़े कर रही है।
यहां भारत बंद को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस ने जहां बंद का खुला समर्थन दिया है तो भाजपा अपने तीखें बयानों में कांग्रेस को घेर रही है। इसको लेकर भाजपा नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कांग्रेस के भारत बंद को समर्थन देने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इस समय भारत के बंद होने की नहीं, खुले होने की जरूरत है विश्व में खुले मन से, खुला भारत, नया भारत तरक्की के रास्ते पर चले इस कार्य में सबके सहयोग की जरूरत है।

उन्होंने कांग्रेस की ओर से भारत बंद का समर्थन करने पर पलटवार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसान संगठनों के साथ निरतंर सकारात्मक वार्ता करते हुए उनकी शंकाओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसानों से कोई सरोकार नहीं है तथा कांग्रेस हमेशा ही किसानों को बरगलाने का काम करती आई है जो वो कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी सरकार और किसानो के बीच बैठक हुई उसमें किसानों के सुझाव पर विचार-विमर्श किया गया। कृषि कानून किसानों को आज़ादी देने वाला कानून है। किसानों को अगर लगता है कि इसमें कुछ संशोधन की जरूरत है तो सरकार ने भी कहा है अगर आवश्यकता हुई तो हम संशोधन करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत बंद करने से देश का आर्थिक नुकसान होगा इसलिए किसानों को थोड़ा पीछे हटने की आवश्यकता है। क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से किसानों के हित में काम हुए उस तरह पहले कभी नहीं हुआ।

ऐसी भी क्या दुश्मनी : दूल्हे के चाचा ने अलग से कार्ड छपवा कर बुला दिए सैकड़ों मेहमान, शादी में डाल दिया पंगा, मामला पहुंचा रामनगर कोतवाली

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, दो रिश्तेदारों की मौत

हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर एस मोड़ के पास दर्दनाक हादसा, तल्लीताल निवासी युवक की मौत

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub