Big Breaking : डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने ग्रहण किया पदभार

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र गये उत्तराखंड कैडर के वर्ष 2005 के आईपीएस अधिकारी डीआईजी डॉ. ​नीलेश आनंद भरणे ने प्रदेश वापसी के साथ…

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल

प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र गये उत्तराखंड कैडर के वर्ष 2005 के आईपीएस अधिकारी डीआईजी डॉ. ​नीलेश आनंद भरणे ने प्रदेश वापसी के साथ ही कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल का पदभार ग्रहण कर लिया है। उनका मुख्य फोकस पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार रहेगा।

ज्ञात रहे कि नव नियुक्त डीआईजी का उत्तराखंड से घनिष्ठ नाता रहा है। उधम सिंह नगर में वह वर्ष 2014 में कप्तान रहे। उनका हंसमुख स्वभाव व कड़क कार्यशैली के बहुत से लोग दीवाने हैं। बच्चों की कैरियर काउंसलिंग को लेकर उन्होंने दो पुस्तकें भी लिखे हैं। उनकी साहित्यिक अभिरूचि भी रही है।

भरणे यूएस नगर के एसएसपी रहने के साथ ही देहरादून में ट्रैफिक की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। याद दिला दें कि वर्ष आईपीएस अधिकारी नीलेश भरणे प्रतिनियुक्ति में महाराष्ट्र गए हुए थे, जहां लॉकडाउन में किये गये सराहनीय कार्यों के लिए उनकी बहुत प्रशंसा हुई।

विगत में महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र में एडिशनल कमिश्नर पुलिस क्राइम ब्रांच के पद पर रहते हुए उन्होंने पुलिसिंग के साथ ही सामाजिक क्षेत्रों में बढ़—चढ़ कर योगदान दिया था। उनका कहना है कि फिलहाल उनका फोकस कुमाऊं मंडल में पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार करते हुए उसे और बेहतर बनाना रहेगा। यातायात व्यवस्था, सामुदायिक पुलिसिंग, महिला सुरक्षा, पुलिस कल्याण आदि क्षेत्रों में उनके द्वारा पूर्व में भी बेहतर कार्य किये गये थे और पूरी उम्मीद है कि अब वह अपनी विशिष्ट कार्यशैली के बल पर समाज के बीच एक बार फिर अमिट छाप छोड़ेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *