हल्द्वानी। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के आव्हान पर तिकोनिया स्थित बुध पार्क में आज शाम 17 बजे 17 मोम बत्तियां जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया गया। ज्ञातव्य है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भी है और राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इस दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री के उज्जवल भविष्य, लंबी उम्र निरोग जीवन की प्रार्थना करते हुए उनको सद्बुद्धि देने के लिए ईश्वर से विशेष प्रार्थना की। जिसमें राष्ट्र में रोजगार के लिए भटक रहे नौजवानों को रोजगार मिल सके। निजीकरण की कार्यवाही पर विराम लग सके, महंगाई रुक सके, उद्योगों को बचाने और व्यापारियों की पीड़ा सुनने की समझ प्रधानमंत्री व उनके अन्य मंत्रियों को मिल सके। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस काल में युवाओं से रोजगार छिन रहा है। छात्रों की दुर्दशा हो रही है, महिलाओं का सम्मान और प्रवासी मजदूरों को पुनः रोजगार दिलाने में दिक्कतें हो रही हैं। एनके कपिल ने कहा कि सभी भारतीय भाईचारे से रहकर श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं। इंटक के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। जिसमें मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल सिंह छिमवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत बगडवाल आदि शामिल थे। प्रदेश उपाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने संगठित असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को एकता का परिचय देने में अपना योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम में इंटक के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश युवा शाखा अध्यक्ष लवेंद्र सिंह चिलवाल, पंकज जायसवाल,नरेंद्र सनवाल,विनीत कपिल, रोहित भट्ट, मनोज सिंह, बीएल आर्या,रोहित मेलकानी, नवीन चंद्रा व सुशील डूंगराकोटि आदि उपस्थित थे।
हल्द्वानी न्यूज : पीएम मोदी के जन्म दिन पर इंटक ने 17 बजे 17 मोमबत्तियां जला कर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस
हल्द्वानी। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के आव्हान पर तिकोनिया स्थित बुध पार्क में आज शाम 17 बजे 17 मोम बत्तियां जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनविरोधी…