रोजगार का मौका: अल्मोड़ा में 18 जुलाई को होगा साक्षात्कार

— 1.70 से 2.20 लाख प्रतिवर्ष रहेगा वेतनमानसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाइंट्री लेवल इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी जॉब्स के 1000 पदों के लिए चयन होना है। जिसमें प्रतिवर्ष चयनित…

बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का मौका लेकर आ रही कंपनी

— 1.70 से 2.20 लाख प्रतिवर्ष रहेगा वेतनमान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इंट्री लेवल इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी जॉब्स के 1000 पदों के लिए चयन होना है। जिसमें प्रतिवर्ष चयनित अभ्यर्थियों का वेतनमान 1.70 लाख से 2.20 लाख रुपये तक होगा। चयन के लिए अगामी 18 जुलाई को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा में रोजगार मेला लगाया जाएगा। इससे कई युवाओं के लिए रोजगार का द्वार खुलेगा।

सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि एचसीएल ट्रेनिंग एण्ड स्टेपिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा 18 जुलाई, 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से आकाशवाणी अल्मोड़ा के समीप क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी मेले में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्रों व उनकी छाया प्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं, इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इंट्री लेवल इनफॉरमेशन टैक्नोलॉजी जॉब्स के 1000 पदों के लिए इस मेले में साक्षात्कार लिया जायेगा। जिसमें अभ्यर्थी को गणित या व्यवसायिक गणित, भौतिकी एवं रसायन विज्ञान विषयों के साथ 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

चयनित अभ्यर्थियों का 1.70 लाख से 2.20 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष वेतनमान होगा। अभ्यर्थी की आयु 17 से 20 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा एक वर्षीय कक्षा प्रशिक्षण अवधि की रहेगी, जिसमें 10,000 रुपये प्रतिमाह स्टाईफंड देय होगा। इसके अतिरिक्त मेडिकल/फैमली बीमा एवं कैन्टीन आदि की सुविधायें प्रदान की जायेंगी। उन्होंने बताया कि मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग के दिशा निदेशों का पालन करने वालों को ही रोजगार मेले में प्रवेश अनुमन्य होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7505659938 तथा 7300736963 में सम्पर्क किया जा सकता है और रोजगार मेले के लिए पंजीकरण www.ncs.gov.in में कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *