सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में दृश्य कला, विधि, वाणिज्य एवं शिक्षा संकाय के प्री पीएचडी के लिए अर्ह हो चुके अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आज सम्पन्न हुआ।
विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने बताया कि दृश्य कला, विधि, वाणिज्य एवं शिक्षा संकाय के विभागों में प्री पीएचडी के लिए अर्ह हो चुके प्री पीएचडी हेतु 66 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार सम्पन्न हुए। साक्षात्कार में निरीक्षक के तौर पर प्रो. जगत सिंह बिष्ट, डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो. केसी जोशी, प्रो. पुष्पा अवस्थी, प्रो. जया उप्रेती, प्रो. भीमा मनराल, प्रो. एके पंत, प्रो.शेखर चन्द्र जोशी, प्रो. सोनू द्विवेदी शामिल हुए।