सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने किया। प्रतियोगिता का आगाज वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कुलपति प्रो. भंडारी एवं योग विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन चन्द्र भट्ट के संयुक्त दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने योग प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में योग विभाग अग्रणी बनकर काम कर रहा है और वर्तमान कोरोनाकाल की कठिन परिस्थितियों में योग जैसी प्राचीनतम एवं वैदिक जीवन पद्धति के माध्यम से समाज को जागरूक रखकर इस भयंकर परिस्थितियों के मुकाबले के लिए तैयार कर रहा है। जो बड़ी बात है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व योग विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि योग विज्ञान विभाग द्वारा कुलपति की प्रेरणा से योग के प्रति समाज को जागरूक और शारीरिक व मानसिक तंदरुस्ती के लिए ये कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योग विभाग के 300 से अधिक प्रशिक्षुओं द्वारा निरंतर फेसबुक के माध्यम से योग सत्रों तथा योग विभाग के फेसबुक पेज पर देश विदेश के योग विशेषज्ञों, विद्वानों, मनोवैज्ञानिकों, मनोचिकित्सकों एवं आध्यात्मिक जनों के प्रयोगात्मक एवं व्यख्यान सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज से योग विज्ञान विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागी आनलाइन हिस्सा लेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़ : CBSE की 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में लिया गया फैसला
कार्यक्रम में योग विभाग के जेआरएफ फेकल्टी विश्ववजीत वर्मा ने योगासन प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता चार वर्गों में कराई जाएगी- बालिका वर्ग (18 वर्ष से नीचे), बालिका वर्ग (18 वर्ष से ऊपर), बालक वर्ग (18 वर्ष से नीचे) और बालक वर्ग (18 वर्ष से ऊपर)। प्रतियोगी अपना पंजीकरण 1 से 15 जून के मध्य तीन मिनट की वीडियो अपलोड कर लिंक के माध्यम से करा सकते हैं तथा प्रतियोगिता के परिणाम 21 जून को घोषित किये जायेंगे। उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी सम्मानित होंगे। अंत में जेआरएफ फेकल्टी मोनिका बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रजनीश कुमार जोशी ने किया। इस दौरान योग विज्ञान विभाग के योग शिक्षक गिरीश अधिकारी, लल्लन सिंह, जेआरएफ फेकल्टी चन्दन लटवाल, विद्या नेगी सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
उत्तराखंड जल्द ही होगा कोरोना मुक्त, नए मामलों में भारी गिरावट, 2062 मरीज हुए डिस्चार्ज
Bageshwar : एक और मरीज ने हारी कोरोना से जंग, जिले में अब तक 49 मौतें, आज 32 नये केस
Almora : फिर बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज 86 की रिपोर्ट आई Corona positive
Almora : खाई जा गिरी अनियंत्रित कार, चालक की दर्दनाक मौत, चार घायल
उत्तराखंड में हटाये गये 27 वीआईपी सुरक्षा में तैनात गनर, पुलिस फोर्स की कमी का दिया गया हवाला
Uttarakhand : चिलम पीने को लेकर हुआ विवाद, पत्थर से सर कुचल कर दी बाबा की हत्या, युवक ने कबूला जुर्म
Almora Breaking : निर्माणाधीन भवन पर जा गिरा, हल्द्वानी जा रहा ट्रक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की तबियत बिगड़ी, एम्स भर्ती
अब घर बैठे मंगायें अपने मनपसंद brand की शराब ! यहां मिली शराब की Home delivery की इजाजत