इंटरनेशनल बॉक्सर प्रियंका से मारपीट ! ससुरालियों पर दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, काशीपुर काशीपुर से एक चौंकाने वाली ख़बर आई है। यहां अंतर्राष्ट्रीय बाक्सर प्रियंका चौधरी ने अपने ससुरालजनों पर उसका दहेज के लिए उत्पीड़न…

सीएनई रिपोर्टर, काशीपुर

काशीपुर से एक चौंकाने वाली ख़बर आई है। यहां अंतर्राष्ट्रीय बाक्सर प्रियंका चौधरी ने अपने ससुरालजनों पर उसका दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उसने अपने पति पर उसके साथ कई बार मारपीट करने का संगीन आरोप भी लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वर्ष 2019 में अपने पति को वरमाला पहनाती प्रियंका

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहरीर में महिला बॉक्सर प्रियंका ने कहा है कि दहेज में 50 लाख रुपये नकद और स्कॉर्पियों की मांग पूरी न होने पर उसे अकसर प्रताड़ित किया जा रहा है। आपको बता दें कि महिला बॉक्सर प्रियंका यहां काशीपुर के मोहल्ला आर्यनगर निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक वेबसाइट के जरिये उनका रिश्ता जड़ौदा कला, नजफगढ़, नई दिल्ली निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता संदीप लांबा के साथ तय हुआ था। 08 जून, 2019 को काशीपुर के एक रिजॉर्ट में उसकी शादी हुई थी।

प्रियंका ने बताया कि उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक करीब 40 लाख रुपये खर्च किए। आरोप लगाया कि शादी के बाद उसका पति संदीप लांबा, सास कमला और ससुर जगदीश प्रसाद ने 50 लाख रुपये नकद और स्कॉर्पियों की मांग की। जब वह उनकी यह मांग पूरी नहीं कर पाई तो उसके बुरे दिन शुरू हो गये। उसने आरोप लगाया कि पति ने दहेज को लेकर उसके साथ कई बार मारपीट की तथा सार्वजनिक स्थानों पर उसका मानसिक उत्पीड़न भी किया। इन जुल्मों से तंग आ वह अपने काशीपुर स्थित मायके लौट आई है।

इधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रियंका के पति संदीप लांबा, ससुर जगदीश प्रसाद लांबा और सास कमला लांबा पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि काशीपुर महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग भी हुई, लेकिन दोनों पक्षों का समझौता नहीं हो पाया। जिस कारण काशीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ज्ञात रहे कि प्रियंका ने इंटरनेशनल, नेशनल व स्टेट लेवल पर कई मेडल जीते हैं। उनकी उपलब्धियों की एक लंबी फेहरिस्त है। उन्होंने उत्तराखंड व भारत का नाम कई बार रोशन किया है। वह उत्तराखंड से पहली महिला बॉक्सर है, जिसने इंटरनेशल स्तर पर राज्य व देश का गौरव बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *