Almora: धारानौला में होंगे जन्माष्टमी पर रोचक कार्यक्रम

— रामलीला कमेटी के निर्णय, 18 जुलाई से तालीम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां रामलीला कमेटी धारानौला ने इस वर्ष भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनायेगी और जन्माष्टमी पर तीन दिन रंगारंग प्रस्तुतियां व प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। साथ ही कमेटी 18 जुलाई 2022 से रामलीला की तालीम शुरू करेगी। यह निर्णय समिति की आज हुई बैठक में लिया गया।
आगामी अगस्त माह में पड़ने वाली जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों पर रामलीला कमेटी धारानौला ने बैठक कर चर्चा की। तय हुआ कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 17 अगस्त से 19 अगस्त, 2022 तक जन्माष्टमी के कार्यक्रम कराए जाएंगे। जिसके तहत मेहंदी, ऐपण, गायन, नृत्य, चित्रकला व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं होगी। निलयम योग संस्था द्वारा योग व सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम होंगे। इस बार विशेष आकर्षण मटकी फोड़ प्रतियोगिता रहेगी। साथ ही कार्यक्रमों के जरिये पॉलीथिन के बजाय कागज व कपड़े के थैलों के प्रयोग के लिए जागरूकता लाने का प्रयास होगा। इसके साथ ही तय हुआ कि रामलीला की तालीम 18 जुलाई से शुरू होगी।
बैठक में समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह मनराल, मुख्य संरक्षक दीपक जोशी, मनोज सनवाल, ऋतिक पांडे, युवम वोहरा, दीपक गुरुरानी, भानु पंत, पंकज फर्तयाल, हर्ष कांडपाल, कमल जोशी, आदित्य गुरुरानी, जयदीप पांडे, हेमंत सिंह, गर्वित जोशी, अखिल वोहरा, उमाशंकर, दीप कांडपाल, कमलेश पांडे, भास्करानंद, निर्मल पंत, राजेंद्र प्रसाद पांडे आदि शामिल रहे।