चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर करेंगे प्रतिभाग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
हवालबाग ब्लॉक में मुख्यमंत्री उदीमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिताओं के तहत दक्षता परीक्षा के तमाम रोचक मुकाबले हुए।
हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में आयोजित प्रतियोगिताओं का उद्घाटन प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जीवन प्रकाश द्वारा किया गया, जिसमें अल्मोड़ा नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें जीआईसी, जी.जी.आई.सी, अल्मोड़ा इंटर कालेज, एडम्स बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या, बीयर शिवा, आर्मी स्कूल, मानस पब्लिक स्कूल, शारदा, मालविका, पंचधारा आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम में निम्न शारीरिक दक्षता परीक्षाएं संपादित की गयी। 30 मीटर फ्लाइंग, 6 X 10 मीटर शटल रन, 600 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्राड जम्प, मेडिसन बाल थ्रो, फारवर्ड बेड एंड रीच के मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी 22 अगस्त 2022 व 23 अगस्त 2022 को जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में ब्लाक क्रीड़ा समन्वयक पंकज टम्टा, सह समन्वयक भूपाल सिंह चिलवाल, शोबन सिंह कनवाल, शिवराज बनकोटी, तुषार वर्मा, सुरेश वर्मा, राजेन्द्र कनवाल, सुंदर सिंह, पंकज मेर, महेश भंडारी, दिगम्बर फुलोरिया, दीपक शाही, सुनील बिष्ट, अशोक बनकोटी, कमला बिष्ट, नीरू तिवारी, मनीषा तिवारी, बेबी जैड़ा, नंदा भाकुनी, प्रतिभा वर्मा, अंजुला सिंह, ज्योती भारती, सुजाता शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। समस्त क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का संचालन सीआरसी दीपक वर्मा ने किया।