लमगड़ा : ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में हुए विभिन्न आयुवर्ग के रोचक मुकाबले

📌 युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन ✒️ विधायक मोहन सिंह मेहरा ने किया उद्घाटन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ लमगड़ा का उद्घाटन जागेश्वर…

ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में हुए विभिन्न आयुवर्ग के रोचक मुकाबले

📌 युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

✒️ विधायक मोहन सिंह मेहरा ने किया उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ लमगड़ा का उद्घाटन जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा ने किया। आज अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग के अनेक रोचक मुकाबले हुए। अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ

विवेकानंद मिनी स्टेडियम छडोजा में हुई प्रतियोगिताओं में बालक और बालिका वर्ग से अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 वर्ष के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जागेश्वर के स्थानीय विधायक मोहन सिंह मेहरा ने युवा खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया।

इससे पूर्व छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन सिंह मेहरा ने कहा बच्चों को खेल को पूर्ण लगन व प्रेमभाव से खेल कर, अपने क्षेत्र के साथ-साथ अपने प्रदेश का नाम भी रोशन करना चाहिए। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।

कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि थानाध्यक्ष लमगड़ा विनोद नाथ महंत, जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता खेमानंद पालीवाल एवं व विजय सिंह रावत आदि ने भी विचार रखे।

प्रतियोगिता में यह प्रतिभागी रहे अव्वल —

खेल प्रतियोगिताओं में न्याय पंचायत चायखान की पूनम जखोलिया ने 3000 मीटर की दौड़, सोनी राणा 1500 मीटर की दौड़, बडिया बिष्ट की गोल फेंक में मोनिका नेगी, बक्स्वार की ऊंची कूद में अर्चना जोशी, लंबी कूद मे कमला नेगी व रेखा बिष्ट ने 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, चायखान के ललित बोरा ने 60 मीटर की दौड़ मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महाकुंभ के निर्णायक मंडल में ब्लॉक कीड़ा समन्वयक देवेंद्र टम्टा एवं दीपक शाही, सुंदर फर्त्याल, चंदन सिंह बिष्ट व देवेंद्र कुमार शामिल थे। इसके अतिरिक्त आरएस मनराल, संजय जोशी, जीत सिंह रावत, कुंदन गैड़ा, अर्जुन आगरी, ममता रावत, जया हरकोटिया, उमा भट्ट आदि ने विशेष सहयोग दिया। खेल संयोजक संदीप कुमार टम्टा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोग करने वाले शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

इन्वेस्टर समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, हाउस ऑफ हिमालयाज’ बना उत्तराखंड के उत्पादों का ब्रांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *