⏩ नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता डीके जोशी व प्रधानाचार्या विनीता लखचौरा ने किया उद्घाटन
⏩ पहले राउंड में वर्णिका डालाकोटी, रोहित बिष्ट, हर्ष शर्मा व सौम्या पटियाल ने दर्ज की जीत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में दो दिवसीय इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता शुरू हो गई है। उद्घाटन मुख्य अतिथि नैनीताल हाईकोर्ट से आए अधिवक्ता डीके जोशी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में वर्णिका डालाकोटी, रोहित बिष्ट, हर्ष शर्मा व सौम्या पटियाल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी।
बौद्धिक महत्व की है यह प्रतियोगिता : एड. जोशी
प्रतियोगिता में जीआईसी अल्मोड़ा, वीर शिवा, शारदा पब्लिक स्कूल आदि स्कूल के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्य अतिथी एडवोकेट डीके जोशी ने शतरंज के बौद्धिक महत्व के बारे में बताया एवं विद्यालय की रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
इस तरह चला शह—मात का खेल
प्रथम राउंड में वर्णिका डालाकोटी ने निधि चौधरी को, रोहित बिष्ट ने चिरायू वर्मा, हर्ष शर्मा ने सूरज पांडे और सौम्या पटियाल ने जतिन कुमार को पराजित किया। प्रतियोगिता का फाइनल कल 18 जून, शनिवार को खेला जायेगा।
विजेताओं को ट्रॉफी व नगद धनराशि
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये व ट्रॉफी। द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रूपये व ट्राफी, तृतीय पुरस्कार 3 हजार रूपये नगद व ट्राफी तथा बेस्ट विनर गर्ल खिलाड़ी 5 हजार रूपये नगद व ट्राफी दिया जायेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर हेम तिवाड़ी, अनीता पवार, विजय बंगारी, जीवन कुमार एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद था।
अग्निपथ : 04 नहीं, 15 सालों के लिए युवाओं को दें नौकरी, एड. सती ने जताई आपत्ति