BageshwarUttarakhand
Bageshwar: कार्यों में तेजी के लिए ई—आफिस सुचारू करने के निर्देश

— डीएम अनुराधा ने किया विभिन्न पटलों का निरीक्षण
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को जिला कार्यालय के पटलों का निरीक्षण किया। अनुभागों में ई-आफिस सुचारू करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यों का समय से निस्तारण हो सके और जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके।
डीएम ने अनुभागों में अनावश्यक पड़े पुराने खराब कंप्यूटर यूपीएस, फैक्स, प्रिंटर की नीलामी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना विज्ञान अधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को इसके लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगत सिंह भौर्याल, रमेश चंद्र आर्या, दिनेश खेतवाल, ऋतु आर्या, रश्मि जोशी, कमल किशोर, लोकमान्य सिंह, सुनील कुंवर, नंदन सिंह, विनोद कुमार, नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।