Almora News: पूरी जिम्मेदारी से निर्वाचन कार्य को अंजाम देने के निर्देश, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अल्मोड़ा एवं…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अल्मोड़ा एवं सोमेश्वर के रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, सैक्टर, जोनल एवं निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न टीमों के अधिकारियों के साथ आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें निर्देश दिये कि आगामी विधानसभा चुनाव को सुगम, सहज एवं समावेशी बनाने के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षणों को पूर्ण मनोयोग से लें। उन्होंने बूथों पर मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश भी दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टी के आने-जाने का पूरा दायित्व सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का रहता है। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी के रवाना होने से पूर्व ईवीएम मशीन का तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया जाय ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने निर्वाचन के दौरान तैनात व्यय अनुरक्षण टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, उड़नदस्ता दल, वीडियों अवलोकन दल, व्यय अनुरक्षण सैल/व्यय लेखा टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों से दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये कि उन्हें निर्वाचन के सम्पादन हेतु जो कर्मचारियो/उपकरण की आवश्यकता है उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल भेजी जाय। इस मौके पर समस्त कार्मिकों को पॉवर पांइट के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी दी गयी।
बीएलओ के साथ बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर व अल्मोड़ा के समस्त बीएलओ के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को उनके क्षेत्र में मतदान को बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमें शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करना होगा। इस बैठक में उन्होंने स्वीप कार्यक्रमों की जानकारी भी बीएलओ से ली। इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर गौरव पाण्डे, जी0एस0 चैहान व जिला समन्वयक स्वीप विनोद राठौर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *