HomeUttarakhandAlmoraAlmora: निष्क्रिय औद्योगिक इकाईयों की थर्ड पार्टी से जांच कराने के निर्देश

Almora: निष्क्रिय औद्योगिक इकाईयों की थर्ड पार्टी से जांच कराने के निर्देश

-किसी प्रकार की लापरवाही मिली, तो कार्यवाही निश्चित-डीएम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में आज नवीन कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग मित्र की बैठक हुई। जनपद में पंजीकृत उद्यम इकाइयों एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति तथा विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत आने वाले उद्यमियों के ब्याज उपादान के दावों, विद्युत उपादान दावों, पूंजी निवेश सहायता दावों एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। निष्क्रिय इकाइयों की भी थर्ड पार्टी से जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी आवेदन में अनियमितता प्रकाश में आई, तो कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में आठ लंबित आवेदनों सहित कुल इक्कीस आवेदनों पर चर्चा हुई तथा पिछली बैठक के निर्देशों के अनुपालन में उठे कदमों की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बैठक में लंबित प्रकरणों को भी रखा जाए तथा संबंधित उद्यमी को भी बैठक में बुलाया जाए, जिससे उसकी समस्या को समिति के सामने रखकर विचार किया जा सके। बैठक में आपत्तियों वाले प्रकरणों पर भी चर्चा की गई तथा संबंधित उद्यमी को सभी आवश्यकताएं पूरी करने को कहा गया। अधिकारियों को इसकी लिखित सूचना संबंधित उद्यमी को प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निष्क्रिय इकाइयों की भी थर्ड पार्टी से जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी आवेदन पर बैंक तथा विभागीय कार्यवाहियों में कोई असमानता है, तो इसके लिए एक समिति बनाकर प्रकरणों की जांच करें। साथ ही किसी भी स्तर पर किसी अधिकारी या कर्मचारी की अनियमितता सामने आती है, तो आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को भी निर्देशित किया कि उद्यम इकाइयों को मानकों के अनुरूप पर्याप्त बिजली की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों से वार्ता भी की। उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को बैठक में रखा। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही यह ध्यान रखने को कहा कि गैर जरूरी कायो्रं के लिए उद्यमियों को कार्यालय के चक्कर ना कटवाएं। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोहरा, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर डीएस गरब्याल, ईई यूपीसीएल कन्हैया मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र गंगवार, बैंक प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub