HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग : डीएम का निरीक्षण, सतर्क थे अफसर फिर भी पकड़ी...

बागेश्वर ब्रेकिंग : डीएम का निरीक्षण, सतर्क थे अफसर फिर भी पकड़ी गई अव्यवस्था, रजिस्ट्रार कानूनगो की पड़ी डांट

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने काण्डा तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे। तमाम तैयारियों के बावजूद अधिकारी तहसील में अपने काम को दुरूस्त नहीं कर सके। अव्यवस्था देख डीएम साहब भड़क गए।रजिस्ट्रार कानूनगो को डीएम साहब ने डांट पिलाई।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान तहसील में स्थापित जनाधार केंद्र, रिकार्ड रूम, भू-अभिलेख एवं विभिन्न पंजिकाओं का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली । डीएम ने तहसील में उपलब्ध आपदा से संबंधित उपकरण, टेलीफोन, फैक्स, रिकार्ड रूम, प्रमाण पत्र कक्ष सहित पटलों का भी निरीक्षण किया तथा सभी पटल सहायकों को निर्देश दिये कि जो भी प्रकरण एवं जो भी जनसमस्यायें प्राप्त होती है उसे समयानुसार निराकरण करें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को नियमित रूप से कोर्ट लगाने एवं जल्द से जल्द लम्बित मामलों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिये।

कोरोना पर पीएम कल करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, इसके बाद हो सकता है- बहनों…भाइयों…

भू-अभिलेख कक्ष का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि रजिस्ट्रार कानूनगों द्वारा रजिस्ट्रर में दाखिला खारिज आदेश को ऑनलाइन न किये जाने पर रजिस्ट्रार कानूनगों को कड़ी फटकार लगाते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि भविष्य में यदि इनके द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो इनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारियों वसूली में तेजी लाते हुए बकायेदारों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनसे तत्काल वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय, इसमें किसी भी प्रकार से कोई लापरवाही न बरती जाय। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि तहसील क्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्तियों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण किया जाये ।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, तहसीलदार दीपिका आर्या सहित संबंधित पटल सहायक एवं संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments