HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर के चार शिक्षकों को इनोवेटर टीचर्स अवार्ड

बागेश्वर के चार शिक्षकों को इनोवेटर टीचर्स अवार्ड

👉 जिले के आरजे काव्य को हरिकृष्ण त्रिवेदी स्मारक पुरस्कार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून में आयोजित 04 दिनी नवाचारी शिक्षक कार्यशाला में बागेश्वर जिले के चार शिक्षकों को इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। निदेशक वंदना गर्ब्याल ने नवाचारी शैक्षिक संवाद से जुड़े इन शिक्षकों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा जिले के निवासी आरजे काव्य को अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हरिकृष्ण त्रिवेदी स्मारक पुरस्कार मिला है।

राजकीय जूनियर हाईस्कूल करूली के नरेन्द्र गोस्वामी को बच्चों के हस्तलेख में विशेष कार्य करने, जूनियर हाईस्कूल रौल्याना के नीरज पंत को बच्चों के शिक्षण अनुप्रयोग, जूनियर हाईस्कूल थापल के गोपाल प्रसाद को बेहतर शैक्षिक सामंजस्य और राजकीय जूनियर हाईस्कूल भतरौला के राकेश जोशी को अंग्रेजी शिक्षण को रुचिकर बनाने के कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
आरजे काव्य को हरिकृष्ण त्रिवेदी स्मारक पुरस्कार

बागेश्वर: जिले के निवासी रेडियो जॉकी व ओहो रेडियो के संस्थापक आरजे काव्य को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में प्रतिष्ठित हरि कृष्ण त्रिवेदी स्मारक पुरस्कार मिला है। साथ ही 01.51 लाख की पुरस्कार धनराशि मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार उसे दिया जाता है, जो मीडिया समुदाय में एक महत्वपूर्ण पहचान रखता है। यह पुरस्कार हर वर्ष 35 वर्ष तक की आयु के किसी एक ऐसे मीडिया कर्मी को दिया जाता है, जो ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रहा हो। काव्य को यह पुरस्कार उनके रेडियो के क्षेत्र में अद्भुत योगदान के लिए दिया गया। जो ओहो रेडियो के रूप में एक अनूठी स्टार्टअप की स्थापना, रेडियो को बढ़ावा देना, और स्थानीय समुदायों के लिए एक उत्पाद बनाने में किया गया है। यह पुरस्कार इंडिया इंटेनेशनल सेंटर में पद्मश्री पुष्पेश पंत, भारतीय जनसंचार संस्थान के गोविंद सिंह एवं वरिष्ठ मीडिया कर्मी राहुल देव द्वारा दिया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments