सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी
रामगढ़। उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के तत्वाधान में यहां रामलीला भवन मौना में आयोजित शिविर में आम जन को शासन से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर 102 ऋण आवेदन पत्र भी भरे गये।
समाज कल्याण मंत्री के आदेशों के अनुक्रम में निगम द्वारा संचालित स्वत: रोजगार योजना व दुकान निर्माण योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र अनसूचित जाति के व्यक्तियों को दिए जाने हेतु इस योजना का प्रचार—प्रसार किया जा रहा है।
शिविरि के माध्यम से लाभार्थियों को शासन से संचालित योजना का लाभ उठाने की अपील की गई। साथ ही योजनाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी भी मुहैया कराई गई। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को स्व रोजगार से जोड़ते हुए आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी रवि कुमार, सहायक प्रबंधक संजय बिष्ट, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्या, वसूली सहायक मोहन सिंह एवं ग्राम विकास के अधिकारियों के अलावा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष भुवन चंद्र, राकेश कपिल,