NainitalPoliticsPublic ProblemUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज : इंदिरा ने जड़े प्रदेश सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप, बोलीं – कर्मचारियों का वेतन तो दे सरकार

हल्द्वानी। भाजपा सरकार पर प्रदेश के सदन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने भाजपा सरकार प्रदेश के वित्तीय प्रबंधन में पूर्णतया विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। सहायता प्राप्त विद्यालय के कर्मचारियों को पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा इस संबंध में वित्त के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया, परंतु अभी तक उनको वेतन नहीं मिल सका है।
उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों को भी विगत 6 माह से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वेतन एक प्रतिबद्ध व्यय होता है जिसकी व्यवस्था की पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने आरोप लगाया कि धन के अभाव में कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। ऐसे समय में सरकार द्वारा अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन देकर जनता को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रबंधन में फेल भाजपा सरकार से उनके अपने विधायकों में भी भारी असंतोष है। प्रदेश में विकास कार्य पूर्णतया ठप हो चुके हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में प्रारंभ किए गए अत्यंत आवश्यक अंतरराज्यीय बस अड्डा एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जू के निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि आर्थिक मंदी के दौर को खत्म करते हुए कर्मचारियों के वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती