HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: गांवों के विकास से ही भारत बनेगा उन्नत— डा. ममता

अल्मोड़ा: गांवों के विकास से ही भारत बनेगा उन्नत— डा. ममता

👉 एसएसजे विश्वविद्यालय के उन्नत भारत अभियान की टीम पहुंची तलाड़ व सैनार गांव

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की टीम ने उन्नत भारत अभियान के तहत निकटवर्ती ग्राम तलाड़ एवं सैनार में उन्नत भारत अभियान पर चर्चा की। यह समझाया कि गांवों के विकास से ही उन्नत भारत की कल्पना साकार हो सकती है। उन्होंने गांवों के आंकड़े एकत्रित किए।

विश्वविद्यालय के उन्नत भारत अभियान की समन्वयक डॉ. ममता असवाल के संयोजन में टीम आज ग्राम तलाड़ व सैनार पहुंची, जहां टीम ने ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों से मुलाकात की और उनके साथ उन्नत भारत अभियान की चर्चा की। डॉ. ममता असवाल ने खासकर गांव के विकास, अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, स्वरोजगार अपनाने एवं शिक्षा की स्थिति को लेकर चर्चा करते हुए आंकड़े एकत्रित किये। उन्होंने कहा कि देश के विकास में गांवों का बड़ा योगदान है। गांवों को उन्न​त बनाकर ही भारत उन्नत हो सकता है। उन्होंने उन्नत भारत की कल्पना से ग्रामीणों को रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में विद्यार्थियों के जरिये इन गांवों की विस्तृत सर्वे कराई जाएगी और आंकड़े एकत्रित किये जायेंगे। उनके साथ उन्नत भारत अभियान के सह समन्वयक डा. ललित चंद्र जोशी, शोध छात्र मनदीप कुमार आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments