भारत में कोरोना से राहत – पिछले 24 घंटों में 60 हजार से अधिक नए केस, 97,743 मरीजों ने जीती जंग

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona) के 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है, और 97,743 मरीजों ने कोरोना…


नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona) के 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है, और 97,743 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं देश में 1,647 मरीजों ने दम तोड़ा है। वर्तमान समय में भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 7 लाख 60 हजार 019 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 60,753 नए केस मिले है और 97,743 मरीज कोरोना से ठीक हुए है जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है और पिछले 24 घंटों में भारत में 1647 मौतें हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश में 27,23,88,783 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

भारत में अब तक कोरोना के
कुल मामले: 2,98,23,546
कुल डिस्चार्ज: 2,86,78,390
मरने वालों की संख्या: 3,85,137
सक्रिय मामले: 7,60,019

बड़ी खबर : फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का PGI चंडीगढ़ में निधन, राष्ट्रपति, पीएम मोदी व अमित शाह ने जताया दुख

ब्रेकिंग : देश ने एक महान खिलाड़ी खो दिया – प्रधानमंत्री मोदी

क्या आपने सुना है भारत में : यहां आम (Mango) की सुरक्षा के लिए लगाए गए 9 कुत्ते और 3 गार्ड, कीमत 2.7 लाख रुपये किलो

ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *