नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 30,776 सक्रिय मामले कम हुए है और 1,576 मरीजों को इसके संक्रमण से जान गवानी पड़ी। इस बीच शनिवार को 38 लाख 10 हजार 554 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 27 करोड़ 66 लाख 93 हजार 572 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 58,419 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,98,81,965 हो गया। इस दौरान 87 हजार 619 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 87 लाख 66 हजार 009 हो गई हैं।
सक्रिय मामले 30 हजार 776 कम होकर सात लाख 29 हजार 243 रह गये हैं। इसी अवधि में 1,576 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 86 हजार 713 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.44 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.27 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी रह गई है।
अन्य खबरें
Uttarakhand : सड़क किनारे खड़े वाहन में गिरा विशाल बोल्डर, कैंटर स्वामी की दर्दनाक मौत
रेलवे खास : काठगोदाम-हावड़ा और लालकुआं-हावड़ा का इस दिन से होगा संचालन
उत्तराखंड में गिरता कोरोना ग्राफ : आज 5 मौतें, 220 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल