HomeCovid-19देश में बढ़ रहे कोरोना के सक्रिय मामले, पिछले 24 घंटों में...

देश में बढ़ रहे कोरोना के सक्रिय मामले, पिछले 24 घंटों में 38,667 नए केस, 478 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक बार फिर कम रही, जिसके कारण सक्रिय मामले करीब ढाई हजार बढ़कर 3,87,673 हो गए। देश में शुक्रवार को 63 लाख 80 हजार 937 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए तथा अब तक 53 करोड़ 61 लाख 89 हजार 903 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

हिमाचल प्रदेश अपडेट : किन्नौर हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत, खोज एवं बचाव अभियान चौथे दिन भी जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,667 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 21 लाख 46 हजार 493 हो गया है। इस दौरान 35 हजार 743 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 13 लाख 38 हजार 088 हो गयी है। सक्रिय मामले 2446 बढ़कर 3 लाख 87 हजार 673 रह गये हैं। इसी अवधि में 478 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 30 हजार 732 हो गया है। देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.05 प्रतिशत रही।

मौसम अपडेट : उत्तराखंड में 15 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड हृदयविदारक : चार माह के मासूम को छोड़ मां ने फांसी लगा दे दी जान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments