नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 15,535 सक्रिय मामले घटे हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। इस बीच सोमवार को 52 लाख 67 हजार 309 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 41 करोड़ 18 लाख 46 हजार 401 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,093 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख 74 हजार 322 हो गया है। इस दौरान 45 हजार 254 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 53 हजार 710 हो गयी है।
सक्रिय मामले 15,535 घटकर चार लाख छह हजार 130 रह गये हैं। इसी अवधि में 374 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 14 हजार 482 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.37 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈