HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : इंद्रपाल आर्या का विधायक पर तंज बोले, जाते-जाते किए जा...

लालकुआं : इंद्रपाल आर्या का विधायक पर तंज बोले, जाते-जाते किए जा रहे शिलान्यास

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र के बागजाला की बीते 5 वर्षों से खस्ताहाल पड़ी सड़क का क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद्र दुम्का द्वारा किए गए शिलान्यास पर राजनीति तेज हो गई है यहां कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्या ने क्षेत्रीय विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि बीते साढ़े 4 साल में विधायक जी को क्षेत्र की याद नहीं आई वही अब जाते-जाते उनके द्वारा सिर्फ शिलान्यास किये जा रहे है उन्होंने विधायक द्वारा किए गए सड़क के शिलान्यास को चुनावी जुमला बताया।

यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने बागवाला क्षेत्र की बीते 5 वर्षों से खस्ताहाल पड़ी सड़क का विधायक द्वारा किये शिलान्यास पर तंज कसते हुए कहा कि बागजालावासी सड़क निर्माण की मांग बीते लम्बे से करते आ रहे थे।

उन्होंने कहा यह सड़क लगभग आधा दर्जन गावों की लाइफलाइन मानी जाती हैं जो पिछले 5 साल से खस्ताहाल पड़ी है सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये है लोगों का चलना मुश्किल हो गया, आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसको लेकर कई बार गांव वाले शासन प्रशासन से गुहार भी लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई वहीं क्षेत्रीय विधायक को बीते साढ़े 4 साल में अब सड़क निर्माण की याद आई है। उन्होंने कहा कि “चलो देर आए दुरुस्त आए” उन्होंने विधायक द्वारा किये सड़क के शिलान्यास को चुनावी जुमला बताया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में विजयपुर और नकेल गांव में पुल निर्माण की घोषणा की थी लेकिन आज तक इन गांवों में पुल का निर्माण नहीं हो सका है जिसके चलते बरसात के दिनों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि बरसात के समय में गांवों में पानी भर जाता है जिसके चलते हैं लोग घरों में कैद होने को मजबूर होते हैं। उन्होंने विकास के मामले में भाजपा सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी और क्षेत्र में रूके विकास कार्यों को पूरा करेगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub