सितारगंज : ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से अभद्रता, पुलिस को सौंपी तहरीर
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से गांव के युवक ने अभद्रता की। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोपी ने परिवार रजिस्टर छीन कर फेंक दिया। ग्राम विकास अधिकारी ने पुलिस को तहरीर दी है। इधर, ग्राम प्रधान संघ ने भी ग्राम विकास अधिकारी के समर्थन में कोतवाली पहुंचकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। अरविंद नगर के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह मेहता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा है कि वह पंचायत कार्यालय में काम निपटा रहे थे। इसी दौरान एक युवक पहुंचा और विवाद करने लगा। इसी बात को लेकर आरोपी ने अभद्रता करते हुए धमकी दी। उसने परिवार रजिस्टर फेंक दिया। इधर, ग्राम प्रधान संघ प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल के नेतृत्व में प्रधान कोतवाली पहुंचे। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी से अभद्रता करने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर पूरन डसीला, अर्जुन राणा, बंटी सिंह, हरदेव सिंह, निर्मल सिंह, कुलदीप कम्बोज, रानी देवी, धर्मेंद्र, एडीओ पंचायत सुखलाल राणा आदि शामिल थे।