
- जन सेवा समिति की सराहनीय पहल
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
समाज सेवा के प्रति समर्पित संस्था जन सेवा समिति ने शुक्रवार को एक लावारिस शव का रानीखेत के मुक्ति धाम में हिन्दू रीति रिवाज से निःशुल्क दाह संस्कार करवा एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। यह शव गत 72 घंटे से सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ था।
समिति के अध्यक्ष समाजिक कार्यकर्ता सतीश पांडेय ने बताया कि विगत दिनों भिकियासैंण के नेरड पुल के समीम एक अज्ञात शव भिकियासैंण पुलिस को मिला था। जिसको रानीखेत के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटे शिनाख्त के लिए रखा गया था, लेकिन 72 घंटे बीत जाने बाद भी शव को लेने कोई परिजन नहीं पहुंचा।
जिसके बाद जन सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को रानीखेत मुक्तिधाम में अपने सहयोगी टीम के साथ इस लावारिस शव का दाह संस्कार कर दिया गया। ज्ञात रहे कि रानीखेत की जन सेवा समिति विगत 22 वर्षों से गरीब, असहाय, लावारिस शवों का निःशुल्क अंतिम संस्कार कराती आयी है।