रानीखेत : कांग्रेस के बूथ मास्टर ट्रेनरों ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का विजय मंत्र

मेरा बूथ, मेरा गौरव प्रशिक्षण सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने अभियान तेज कर दिया है। रानीखेत में आज…

  • मेरा बूथ, मेरा गौरव प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने अभियान तेज कर दिया है। रानीखेत में आज शुक्रवार को जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र व हरियाणा से आए कांग्रेस के तीन मास्टर बूथ ट्रेनरों ने कार्यकर्ताओं को ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ अभ्यिान के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया।

यहां शिव मंदिर सभागार में डोडा (जम्मू कश्मीर), पुणे (महाराष्ट्र), सिरसा (हरियाणा) से आये हुए तीन मास्टर बूथ ट्रेनरों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का इतिहास एवं सम्पूर्ण विचारधारा से अवगत कराया। उतराखण्ड कांग्रेस कमेटी द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला, नगर, ब्लॉक तथा न्याय पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे हैं।

प्रशिक्षण शिवर में संयोजक रूप में पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकताओं ने राष्ट्र गान गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उसके बाद कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा स्क्रीन प्रोजेक्टर की मदद से सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। जिसमें कांग्रेस की विचारधारा के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म निरपेक्षता में विश्वास रखती है। कांग्रेस कमजोर वर्गों के उत्थान एवं सामाजिक न्याय में यकीन करती है। इसके अलावा, धर्म, जाति, महिला, पुरुष, गरीब, अमीर, ग्रामीण, शहरी आदि में फर्क किये बिना सबको साथ लेकर विश्वास करती है।

इस मौके पर मास्टर ट्रेनरों के साथ अतिथि रूप में आए कुलदीप, सुखविन्द्र तथा सोनकर का रानीखेत के विधायक करन माहरा ने हार्दिक स्वागत किया। तमाम बूथ कमेटियों से आये हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विधायक करन माहरा ने धन्यवाद अदा किया। साथ में माहरा ने अपने सभी कांग्रेस जनों से होने वाले आगामी चुनाव को सफल बनाने के लिए अपील की।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, चिलियानोला के अध्यक्ष कमलेश बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त रौतेला, यतीश रौतेला, हरीश कुमार, दीपक पन्त, विजय तिवारी, कैलाश तिवारी, कुलदीप कुमार, सन्दीप बंसल, सोनु सिद्दकी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *