Almora : क्रांतिदूत स्व. धौनी की जीवनी को पाठ्यक्रम में करें शामिल

⏩ सालम समिति की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सालम समिति अल्मोड़ा की यहां राम सिंह धौनी बहुउद्देशीय पुस्तकालय में हुई बैठक…

सालम समिति की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सालम समिति अल्मोड़ा की यहां राम सिंह धौनी बहुउद्देशीय पुस्तकालय में हुई बैठक में सरकार से क्रांतिदूत स्व. राम सिंह धौनी की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की गई।

समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व देश को ‘जै हिंद’ का नारा देने वाले क्रांति दूत स्व. राम सिंह धौनी की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की गई।

वक्ताओं ने सरकार से लोधिया में निर्मित फूड एंड क्राफ्ट संस्थान का नाम राम सिंह धौनी के नाम से किये जाने, धौनी की जयंती 24 फरवरी व पुण्यतिथि 12 नवंबर को जिला पंचायत परिसर में आयोजित समारोह को भव्य रूप देने हेतु सरकारी स्तर पर मनाये जाने के साथ ही प्रसिद्ध पौराणिक धुर्का देवी मंदिर, जो काफलीखान-भनोली मोटर मार्ग के चेलछीना से 03 किमी चढ़ाई पर है में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चेलछीना अथवा मनोटा से रोपवे से जोड़े जाने की मांग की गई।

बैठक में कहा गया कि धुर्का देवी मंदिर की मान्यता मां बाराही देवी देवीधूरा के समान है, जहां साल भर स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही प्रवासी श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। खड़ी चढ़ाई के कारण कई श्रद्धालु मां के दर्शनों से वंचित रह जाते हैं। रोप वे लगने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह महरा, उपाध्यक्ष लोकमणि भट्ट, सचिव अमरनाथ रजवार, कोषाध्यक्ष विपिन जोशी, विनोद जोशी, परमेंद्र बिष्ट, राजू पांडे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *