Bageshwar News: बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपनी धरोहर संस्था का शुभारंभ, मंदिर में रूद्राक्ष का पौधारोपण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर हरेला पर्व में बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपनी धरोहर संस्था का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पूर्व पुलिस महानिरीक्षक…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
हरेला पर्व में बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपनी धरोहर संस्था का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पूर्व पुलिस महानिरीक्षक व अनुसूचित जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष व संस्था अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया नेसंस्था के उददेश्यों कीजानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायकचंदन दास ने संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बागनाथमंदिर में रूद्राक्ष का पौध रोपित किया गया।
श्रावण माह के प्रथम दिन व हरेला पर्व में बागनाथ मंदिर में अपनी धरोहर संस्था का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक चंदन दास वजिपं अध्यक्ष बसंती देव ने संस्था की सफलता की कामना की। संस्था केप्रदेश अध्यक्ष पूर्व आईजी गणेश मर्तोलिया ने संस्था के उददेश्यों कीजानकारी दी। इससे पूर्व संस्था के संस्थापक सदस्य गणेश मर्तोलिया समेत मनोज पंत, अशोक लोहनी व कैलाश अंडोला ने बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चनाकी। कार्यक्रम में पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, जिपं उपाध्यक्ष नवीनपरिहार, मनोज कुमार, इंद्र सिंह परिहार, किशन सिंह मलड़ा, बाला दत्त तिवारी, ग्राम प्रधान गणेश रावत, भास्कर लोहनी समेत पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बड़ती आदि उपस्थित थे। वृक्षमित्र किशन मलड़ा ने पूर्व आईजी को पौध भेंट किया।  इसके बाद संस्था द्वारा जौलकांडे के हिमालय व्यू रेस्टोरेंट में विधायक चंदन दास केआतिथ्य में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर पूर्व आईजी गणेश मर्तोलिया ,पूर्व जिपं अध्यक्ष विक्रम शाही, पूर्व प्रमुख कपकोट मनोहर राम, संस्थाके संस्थापक सदस्य समेत उप प्रधान नैना लोहनी, सरपंच नरेश उप्रेती, भावनालोहनी, ललित लोहनी, संतोष भटट, रमेश लोहनी, कमल भटट, महेश तिवारी, नंदा
बल्लभ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *