HomeUncategorizedअल्मोड़ा: मुंशी हरिप्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं क्राफ्ट म्यूजियम केंद्र का शुभारंभ

अल्मोड़ा: मुंशी हरिप्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं क्राफ्ट म्यूजियम केंद्र का शुभारंभ

👉 केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया उद्घाटन, नशा मुक्ति केंद्र का भी विधिवत शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां 69.82 लाख रुपये से निर्मित मुंशी हरिप्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं क्राफ्ट म्यूजियम केंद्र और बेस अस्पताल में स्थापित राजकीय नशा मुक्ति केंद्र का गुरुवार को शुभारंभ हो गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने विधिवत इनका शुभारंभ किया।

इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के नाम से निर्मित धर्मशाला अल्मोड़ा के लिए कारगर सिद्ध होगी। यहां क्राफ्ट म्यूजियम में हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सकेगा और स्थानीय कारीगरों के कौशल एवं आर्थिकी में सकारात्मक बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही उन्होंने अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में 30 बेड वाले राजकीय नशा मुक्ति केंद्र का भी विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह नशा मुक्ति केंद्र जनपद का पहला है, जो राज्य मेंटल हेल्थ के मानकों को पूरा करता है। इससे पहले मंत्री ने नशा मुक्ति केंद्र की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने कहा कि यह नशा मुक्ति केंद्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण स्तंभ साबित होगा।

इस दौरान विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल, मेयर अजय वर्मा समेत अनेक जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीपी भैंसोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, संचालक संकल्प नशा मुक्त देवभूमि संस्था आशुतोष सिंह असवाल, काउंसलर ममता जोशी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments