सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां ऐतिहासिक नंदादेवी मंदिर में बहुद्देश्यीय गीता भवन अब नये रूप में सामने आ गया है। करीब 69.11 लाख रुपये की लागत से इस भवन का पुनर्निर्माण हुआ है और आज विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने गीता भवन का लोकार्पण किया।
इस मौके पर श्री चौहान ने कहा कि ऐतिहासिक एवं पौराणिक नंदादेवी मंदिर परिसर में कई साल पहले बहुद्देश्यीय गीता भवन निर्मित है। जो जीर्ण—क्षीण अवस्था में पहुंच गया था। इसके बाद सरकार ने इसके जीर्णोद्धार के लिए बजट उपलब्ध कराया और अब संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के माध्यम से इसका पुनर्निर्माण किया गया है। अब इस भवन में विविध कार्यक्रम कराने में सुविधा हो जाएगी, यहां तक कि शादी समारोह भी इसमें हो सकेंगे।
नंदाष्टमी पर जुटी भीड़
यहां ऐतिहासिक नंदादेवी मेले के चलते व्यापक चहल पहल बनी है। आज नंदाष्टमी के उपलक्ष्य में मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ जुटी है। सुबह से महिलाएं पूजा—अर्चना को नंदादेवी मंदिर पहुंच गई और पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा। मेले के तहत कलाकारों द्वारा कुमाऊंनी संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं।