चंपावत ब्रेकिंग : पाटी क्षेत्र में आल्टो खाई में गिरी चालक की मौत, तीन चोटिल

चंपावत। जिले के पाटी क्षेत्र में एक आल्टो खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को चोटिल अवस्था में चिकित्सालय में पहुंचाया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब अमोली गांव से पाटी की ओर आ रही एक अल्टो कार के अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हाे गई, जबकि उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने चालक के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि चोटिल लोगों के जख्म गंभीर नहीं थे इसलिए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घरों के लिए रवाना कर दिया गया।
सीएम बोले – हरक से नाराज नहीं, मीडिया ही नारद मुनि की तरह लड़ाने में माहिर
हादसा आज सुबह हुआ। सुबह अल्टो कार संख्या-यूपी-16 डीटी, 8037 अमोली गांव से पाटी के लिए रवाना हुई थी। 11:30 बजे करीब कार अनियंत्रित होकर मूलाकोट मटियानी बैंड के पास कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना में चालक बांस बस्वाड़ह निवासी 32 वर्षीय ललित जोशी की मौके पर मौत हो गई। जबकि वाहन में बांस बस्वाडी के ही 16 वर्षीय सवार मनीष जोशी, अमोली की 25 वर्षीय आशा देवी और उनकी उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची मामूली रूप से घायल हो गए।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं