नारायण सिंह रावत
सितारगंज। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक को मरीज के तीमारदारों ने जान से मारने की धमकी दी। चिकित्सक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डॉ. मो. इरफान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के रूप में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि नगर पालिका के सामने रहने वाले लोग सोमवार की रात एक मरीज को लेकर आये। उन्होंने कोरोना का हवाला देते हुए मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाने को कहा। साथ ही बताया कि उनके पास कोई दवाई नहीं है। इस पर लोग मरीज के तीमारदारों ने गली गलौज शुरू कर दी। साथ ही उनको जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी बिजटी रोड स्थित मकान से नाम की प्लेट उखाड़ ले गए। सुबह भी आरोपी उनके घर पहुंचे और धमकी दी। इससे उनका परिवार सहमा हुआ है।
सितारगंज ब्रेकिंग : चिकित्सक को मरीज के तीमारदारों ने दी जान से मारने की धमकी
नारायण सिंह रावतसितारगंज। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक को मरीज के तीमारदारों ने जान से मारने की धमकी दी।…