HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर में निकाली विशाल रैली, केंद्र व राज्य सरकार को भेजे ज्ञापन

बागेश्वर में निकाली विशाल रैली, केंद्र व राज्य सरकार को भेजे ज्ञापन

-वन रेंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार

  • चेताया कि समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो चुनाव बहिष्कार करेंगे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः वन रेंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिकों ने हुंकार भरी। नुमाइशखेत से लेकर कलक्ट्रेट परिसर पर विशाल रैली निकाली। जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व सैनिकों के साथ छल किया गया, तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

पूर्व सैनिक संगठन के लोग सोमवार का नुमाइशखेत मैदान पर एकत्र हुए। यहां से विशाल जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि वन रेंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर नहीं की गई हैं। केंद्र को लगातार वह चेतावनी दे रहे हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने केंद्र से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की। सैनिकों ने कहा की पेंशन बढ़़ाने के बजाए कम हुई है। जबकि अधिकारियो की पेंशन बढ़ी है। लेकिन से जेसीओ और सैनिकों की कम की गई है। यह घोर निंदनीय है। जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। कह कि केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले एक तरफ जहां वन रेंक वन पेंशन योजना के संशोधन को मंजूरी दी गई है। ओआरओपी-टू को लागू किया। दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 15 मार्च तक 25 लाख पेंशनर्स को एरियर का भुगतान किया जाना है। जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ करनी होगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अभी भी नहीं चेती, तो चुनाव बहिष्कार के साथ ही उग्र आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सिंह गढ़िया, दरवान सिंह टंगड़िया, खड़क सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, धन सिंह भौर्याल, बालम सिंह, राम गिरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments