हरिद्वार। यहां एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर गंगनहर में समा गया, हादसे में एक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जानकारी के अनुसार पानीपत के पर्यटकों का वाहन यहां हरिद्वार में गंगनहर समा गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
कनखल के थाना प्रभारी कमल लुंठी ने बताया कि वाहन स्पीड में होने के कारण वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। वाहन में चार लोग सवार थे और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल अन्य सभी को जिला हॉस्पिटल भेजा गया है।
उत्तराखंड : हरवीर सिंह की नैनीताल वापसी, बनाए गए अपर जिलाधिकारी, पंकज उपाध्याय को नगर आयुक्त की कमान
उत्तराखंड : 63 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों बंपर तबादले, लिस्ट जारी