Himachal

नालागढ़ : घोलोवाल में पूर्व विधायक ने किया करोड़ों की लागत के कार्यों का उद्घाटन-शिलान्यास

नालागढ़। नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोलोवाल के गांव आभिपुर में 4.5 लाख रुपए की लागत से 2 पुलियों के कार्य शुरू किए गए और 75,75 लाख रुपए की लागत से अभीपुर व रामपुर गुजरां में लगाए गए दो सिंचाई के ट्यूब वैलों के आज उदघाटन किए गए और रामपुर गुजरां की गौशाला के लिए 8 लाख रुपए की लागत से बनने वाली चार दिवारी का भी आज काम शुरु किया गया और 2 लाख रूपए रामपुर के गटे के लिए मंजूर करवाए गए थे उसका भी आज कार्य शुरूं किया गया और कबीर पंथी बास भटोली के लिए दिए गए 6.5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले डंगे और सड़क के निर्माण के कार्य का भी आज कार्य शुरू कर दिया गया।

इसके अलावा उन्होंने पंचायत में स्वीकृत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया। ओर जनता की समस्याओं को सुना उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से प्रधानमंत्री सड़क योजना, अनुसूचित जनजाति घटक, मुख्यमंत्री सड़क योजना और बीबीएनडीए के तहत नालागढ़ में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं और जो सड़के बनी है उन्हें पक्का किया जा रहा है और जहां पर अभी नहीं है उन्हें बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज इन कार्य को शुरू करवा दिए है और अब जनता को आने जाने के लिए कोई समस्या का सामना ना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पंचायत में गलियों के कार्यों को ज्यादा तर कर दिया गया है और बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा और पानी बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। ठाकुर ने बताया कि यहां जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं को भी जल्दी हल करने का आश्वासन किया।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को समय-समय पर निर्देश दिए जाते हैं ताकि जनता के कार्य को जल्दी से जल्दी हल किया जाए। उन्होंने बताया कि इस पंचायत की गलियों और सड़कों की 75% समस्याओं को पूरा कर दिया गया है और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा और बिजली पानी सड़कों की समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा रहा है। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है प्रदेश मे केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है उन्होंने बताया कि भिन्न-भिन्न योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है राज्य ओर केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर योजनाएं शुरू की जाती है। के एल ठाकुर ने कहा की इस कार्य को करवाने के लिए लोगों ने अपनी इन मांगो को उनके समक्ष रखा था और जनता के लिए धन उपलब्ध करवाकर काम शुरू करवा दिए गए है और अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं कि जनता के अन्य कार्य को जल्दी से जल्दी किया जाए ओर सभी कार्यों के निर्माण क्वाल्टी भी अच्छी होनी चाहिए। ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके। इस मौके पर प्रधान जसविंदर कौर, उप प्रधान बग्गा राम, समाजसेवी बलविंदर सिंह, तेलू राम, हरमिक सिंह पिंकी, संत राम चौधरी, राज वीर राजू गुरविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, अजमेर सिंह, जगतार, करमचंद, हरपाल सिंह, ज्ञान सिंह, हरबनस लाल, जीत सिंह, दर्शन सिंह, दारा सिंह, दौलत राम, काबल सिह व गौशाला कमेटी के सभी सदस्य गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती