भीमताल। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन की समीक्षा की गयी। श्री बंसल कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां ग्राम पंचायतों में संचालित है। ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट के समुचित निस्तारण में इसका भौमिक आकार व आयतन एक प्रमुख बाधा है, ठोस प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्लास्टिक कचरे के आयतन को कम करने से इसके परिवहन लागत में बहुत कमी आयेगी। इसके लिए काॅम्पेक्टर लगाना अनिवार्य होगा।
बसंल ने कहा कि पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक न्याय पंचायत में इस हेतु एक-एक काॅम्पेक्टर लगाये जाने की योजना है जिसमें प्रथम चरण में प्रत्येक विकास खण्ड में एक काॅपेक्टर की स्थापना की जायेगी। इस हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में जिस ग्राम पंचायत द्वारा सर्वप्रथम भूमि उपलब्ध करायी जायेगी उस ग्राम पंचायत में काॅम्पेक्टर स्थापना हेतु प्रथम चरण में चयन किया जायेगा। उन्होने कहा कि काॅम्पेक्टर स्थापना हेतु 60×30 फीट की सड़क से जुडी हुई एंव 3 फेस विद्युत लाईन के समीप भूमि का चयन किया जाये। ग्राम पंचायत में निःशुल्क भूमि उपलब्ध न होने पर ग्राम पंचायत द्वारा मानक अनुसार बेनाप भूमि का चिन्हीकरण करते हुए राजस्व उपनिरीक्षक से नजरी नक्शा तैयार कराकर प्रस्ताव उपलब्ध करा सकते है। प्रत्येक विकास खण्ड में इस हेतु ग्राम पंचायत का चयन प्रथम आवत-प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा भूमि चयन कर प्रस्ताव जिला पंचायतराज अधिकारी को ईमेल आईडी [email protected] पर यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
हल्द्वानी न्यूज : हर न्याय पंचायत में लगेगा एक कॉम्पेक्टर, डीएम ने दिए निर्देश
भीमताल। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन की समीक्षा की गयी। श्री बंसल कहा…