HomeCrimeब्रेकिंग : द्वारका में बदमाशों ने दंपती पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, पति...

ब्रेकिंग : द्वारका में बदमाशों ने दंपती पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, पति को लगी चार गोली मौके पर ही मौत, एक साल पहले हुआ प्रेम विवाह

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका स्थित अमराही गांव में कुछ लोगों ने एक दंपती पर अंधाधुंध गोलियां चलाई जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

द्वारका जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे द्वारका के सेक्टर 23 के थाने को अमराही गांव में गोली चलने की सूचना मिली। मौक़े पर जांच अधिकारी के पहुंचने पर पता चला कि 6-7 लोगों ने आकर इस दंपति को गोली मारी। इस दौरान लड़के को चार गोली लगी और उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि लड़की को पांच गोलियां लगीं और उसे गम्भीर हालत में वेंकेटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने जारी की एसओपी, पढ़िये क्या हैं आदेश…..

युवक की पहचान विनय दहिया (23) और लड़की की पहचान किरण दहिया (19) के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के सोनीपत के गोपालपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों ने घर से भागकर एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अल्मोड़ा : गगास नदी में डूबे युवक का शव मिला, गोताखोरों ने नदी के तल से किया बरामद

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments