चाय की दुकान में चल रहा था शराब का अवैध कारोबार, विक्रेता गिरफ्तार

✒️ तलाशी में दुकान से बरामद हुए 76 पव्वे अल्मोड़ा। जनपद अंतर्गत चौखुटिया पुलिस ने अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।…

चाय की दुकान में चल रहा था शराब का अवैध कारोबार, विक्रेता गिरफ्तार



✒️ तलाशी में दुकान से बरामद हुए 76 पव्वे

अल्मोड़ा। जनपद अंतर्गत चौखुटिया पुलिस ने अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जो कि चाय की दुकान में आड़ में शराब बेचने का धंधा कर रहा था। इसके कब्जे से तलाशी के दौरान कुल 76 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने को कहा है। साथ ही होटल, ढाबों व रेस्टोरेन्टों में शराब पीने-पिलाने व बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही हेतु नियमित रुप से सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

आदेशों के अनुक्रम में सीओ रानीखेत टीआर वर्मा के पर्यवेक्षण में गत दिवस थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग की गई। इस दौरान महेंद्र सिंह अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री करते पाया गया।

तलाशी में उसके कब्जे से 76 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिस पर आरोपी महेंद्र सिंह पुत्र उदे सिंह ग्राम रीठा चौरा हाल निवासी भटकोट चौखुटिया को गिरफ्तार करते हुए थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार, कांस्टेबल चालक रजनीश वर्मा शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *