भर्ती खुली : बैंक में नौकरी करनी है, तो यहां भरें फार्म
सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
31 अगस्त, 2020
बैंक में नौकरी की चाह में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है। यह सुनहरा मौका नैनीताल बैंक ने दिया है। बैंक ने प्रोबेशनरी आफीसर और क्लर्क के पदों के लिए आवेदन पत्र मांगें हैं। कुल 155 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि
उक्त पदों पर भर्ती के लिए के लिए नैनीताल बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह भी स्पष्ट किया है कि केवल आनलाइन ही सही तरीके से भरे आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यह नोटिफिकेशन कुल 155 पदों के लिए है। इनमें से 75 पद प्रोबेशनरी अधिकारी और 80 पद क्लर्क के शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 15 सितंबर 2020 है। प्रोबेशनरी आफिसर के लिए आयुसीमा 21 से 30 साल और क्लर्क के लिए 21 से 28 साल निर्धारित है। प्रोबेशनरी आफिसर पद के लिए 2000 रूपये और क्लर्क पद के लिए 1500 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित है। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट में पूर्ण विवरण देखा जा सकता है। आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया का अच्छी तरह अध्ययन कर आवेदन किया जा सकता है।