हल्द्वानी। उत्तराखंड कैबिनेट शराब प्रेमियों से हेल्थ केयर चार्ज वसूलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद आज से शराब की नई दरें लागू हो गई हैं। यहां हम शराब प्रेमियों के लिए बता रहे हैं कि कौन से ब्रांड की शराब अब कितने मूल्य में मिलेगी। आईजीएल गोल्ड के वर्तमान दामों में बीस रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इस ब्रांड की शराब की बोतल 390 रुपये की मिलेगी। 8 पीएम की बोतल में 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
यानी इस ब्रांड की शराब अब 440 रुपये में मिलेगी। सोल्यूमेट ब्लू की बोतल में भी तीस रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इस ब्रांड की शराब की बोतल 490 रुपये में मिलेगी। मैक्डाल नंबर 1 की बोतल में भी तीस रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस ब्रांड की बोतल अब 550 रुपये की मिलेगी। रॉयल स्टैग की बोतल में पचास रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस ब्रांड की बोतल अब 670 रुपये में मिलेगी। ब्लैंडर्स प्राइड की बोतल में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस ब्रांड की बोतल अब 910 रुपये की मिलेगी।
हंडरेड पाइपर की बोतल में सीधे 100 रुपये का इजाफा किया गया है। इस ब्रांड की शराब के 1460 रुपये में मिला करेगी। ब्लैक डॉग गोल्ड की बोतल के दामों में 200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस ब्रांड की बोतल अब 2460 रुपये की मिला करेगी। ब्लैक लेबर की बोतल में 500 रुपये बढ़ाए गए हैं। यानी इस ब्रांड की बोतल अब 3250 रुपये की मिलेगी। इसके अलावा देसी मदिरा की बोतल में भी 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह शराब अब 265 रुपये बोतल की दर से मिलेगी।