⏩ पूर्व दर्जा राज्य मंत्री केवल सती ने योजना पर उठाये सवाल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड प्रदेश सरकार में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती ने गोल्डन कार्ड योजना पर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार कर्मचारियों के वेतन से कटौती बंद करे और आज तक जो कटौती की है उसे ब्याज सहित कार्मिकों को वापस करे।
सती ने यहां जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड सरकार के सभी कर्मचारियों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की तरह गोल्डन कार्ड के लिए विकल्प मांगना चाहिए कि उसके लिए वे अपने वेतन से कटौती करवाना चाहते हैं या नहीं। चूंकि सरकार आज तक ये निर्णय नहीं कर पाई है कि सरकारी कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड से क्या सुविधा मिलेगी। आज ये हाल है कि सरकारी अस्पतालों में भी गोल्डन कार्ड धारक को कोई भी सुविधा नहीं है।
सती ने कहा कि जिस समय कर्मचारियों के और उनके आश्रितों के गोल्डन कार्ड बनाए गए थे उनका उस वक्त आयुष्मान कार्ड भी जमा करवा दिया और कहा कि अब उन्हें गोल्डन कार्ड से ही सभी सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें आयुष्मान कार्ड से भी वंचित कर दिया गया। सती ने कहा कि जब गोल्डन कार्ड से कोई भी सुविधा नहीं है तो फिर सरकार कर्मचारियों के वेतन से कटौती क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के वेतन से कटौती बंद करे तथा जो आज तक कटौती की है उसे ब्याज सहित वापस करे।