Bageshwar: नियम ताक पर मिले, तो सीज हो गया हाटमिक्स प्लांट

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)नियमों को ताक पर रखकर चल रहे एक हॉटमिक्स प्लांट को प्रशासन ने सीज कर दिया। इससे प्लांट संचालकों में हड़कंप मच…

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
नियमों को ताक पर रखकर चल रहे एक हॉटमिक्स प्लांट को प्रशासन ने सीज कर दिया। इससे प्लांट संचालकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों के विपरीत चलने वालों को कदापि बख्शा नहीं जाएगा।

बुधवार को एसडीएम राजकुमार पांडे दलबल के साथ तल्ली लोहारी स्थित हॉटमिक्स प्लांट पर पहुंचे। यह प्लांट वुडहिल कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा था। लंबे समय से प्रशासन को इस प्लांट की शिकायत मिल रही थी। प्लांट संचालन में पर्यावरण के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी। एसडीएम राजकुमार पांडे ने प्लांट का निरीक्षण करते हुए संचालकों से प्लांट के आवश्यक दस्तावेज मांगे, संचालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिस पर एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल प्लांट को सीज कर दिया। यह तहसील प्रशासन की क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। इस कार्यवाही से प्लांट संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान तहसीलदार तितिक्षा जोशी, राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।

यहां उल्लेखनीय है कि गरुड़-धैना मोटरमार्ग के लोहारी के समीप बने हॉटमिक्स प्लांट की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नियमों के विपरीत कार्य करने की कई बार शिकायतें की गई। जिस पर निरीक्षण हुआ। शुरुआत में जब प्लांट स्थापित हो रहा था, तब भी ग्रामीणों ने शिकायत की, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। एसडीएम राजकुमार पांडेय ने बताया कि लोहारी ने समीप चल रहे हॉटमिक्स प्लांट का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जारी प्रमाणपत्र प्लांट मैनेजर नहीं दिखा सका और हॉटमिक्स प्लांट के आवश्यक दस्तावेज भी नहीं मिले। जिस कारण प्लांट को फिलहाल सीज किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *