हल्द्वानी। कोरोना संकटकाल में ठगों के चुप बैठने की कल्पना भी आपका बैंक अकाउंट साफ करवा सकती है। इस समय आपको और सावधानी बरतनी है। यह बात हम नहीं कह रहे नैनीताल पुलिस कह रही है। पुलिस ने एक लोगों को ताकीद करते हुए कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व लोगों को फोन
करके उन्हें ब ता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार आपके खाते में कुछ धन डालना है। यदि आप अपना एटीएम कोर्ड और 16 डिजिट का नंबर बताएंगे तो ही यह पैसे आपके खाते में डाले जा सकते हैं।
पुलिस का कहना है कि ऐसा फोन करने वाले लोगों को नंबर देने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस का कहना है कि फोन पर ही असमाजिक तत्वों को कोड व 16 डिजिट का नंबर देने पर आपके अकांउंट से सारे पैसे गायब हो सकते हैं।
पढ़िए आम आदमी को सावधान करता नैनीताल पुलिस का संदेश
विशेष सूचना
जनपद नैनीताल की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण एवं लांक डाउन के दृष्टिगत कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा लोगों को झूठी फोन कॉल करके यह बता रहे हैं कि माननीय श्री नरेंद्र सिंह मोदी प्रधानमंत्री जी के द्वारा आपके खाते में राहत हेतु पैसे डाले जाने हैं कृपया करके आप अपना एटीएम कोड एवं 16 डिजिट के नंबर बताएं तथा आपके बताए जाने पर तुरंत आपके खाते से बैंक ठगी की जा सकती है।
अतः नैनीताल की सम्मानित जनता से अनुरोध है की किसी भी प्रकार की फ्रॉड फोन कॉल एवं मैसेज आने पर प्रतिक्रिया ना करें। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी बैंक एवं व्यक्ति टेलीफोन के माध्यम से उपभोक्ता के बैंक की जानकारी प्राप्त नहीं कर सकता है कृपया करके झूठी सूचनाओं पर ध्यान ना दें तथा अपने एटीएम के गुप्त कोड एवं बैंक से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी साझा ना करें।
मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल