साइबर क्राइम : सावधान ! आपकी फेसबुक आईडी पर है हैकर्स की नज़र ! समाजसेवी संतोष जोशी की आईडी हुई हैक, मित्रता सूची में शामिल लोगों से रूपयों की मांग

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ासोशल ​मीडिया में साइबर अपराधियों द्वारा रोज नए—नए तरीके अख्तियार कर आम जनता की जेब में डाका डालने का प्रयास किया जा रहा…


सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा
सोशल ​मीडिया में साइबर अपराधियों द्वारा रोज नए—नए तरीके अख्तियार कर आम जनता की जेब में डाका डालने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद में काफी समय से लोगों की फेसबुक आईडी हैक करने का काम चल रहा है। नगर क्षेत्र में समाजसेवी संतोष जोशी की आईडी हैक कर उनकी मित्रता सूची में शामिल लोगों से रूपयों की मांग की जा रही है। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। साथ ही अपनी मित्रता सूची में शामिल सभी लोगों से उनकी आईडी से रूपयों की मांग करने वाले को कतई धनराशि का ट्रांजेक्शन नही करने की अपील की है।
यहां लक्ष्मेश्वर स्थित गुरू कृपा जनरल स्टोर के प्रोपराइटर संतोष कुमार जोशी उस वक्त हैरत में पड़ गये जब उन्हें पता चला कि उनकी फेसबुक आईडी से लोगों को मैसेज भेज कोई रूपयों की मांग कर रहा है। जानकारी मिली है कि उनकी आईडी से उनकी मित्रता सूची में शामिल दर्जनों लोगों को अज्ञात साइबर अपराधी मैसेज भेजकर यह कह रहा है कि उसका एक्सीडेंट हुआ है और वह अस्पताल में है। उसे जल्द से जल्द आनलाइन रूपये भेज दिये जायें। शक होने पर संतोष जोशी को लोगों ने इस बावत जब सूचित किया तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इस विषय में अवगत करा दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कई लोगों की फेसबुक आईडी हैक हो चुकी है। ठीक इसी तरह हैकर लोगों से रूपयों की मांग करता रहता है। हालांकि अब बार—बार इस प्रकार की घटनाएं सामने आने से लोग सतर्क हो चुके हैं। इसके बावजूद कुछ लोग झांसे में आकर अज्ञात हैकर का अपना मित्र समझ रूपये भेज दिया करते हैं। हालांकि अब तक इस तरह फेसबुक आईडी हैक करने वाले के विषय में पुलिस कुछ भी पता नही कर पाई है। आज की तारीख़ तक पुलिस के हाथ खाली हैं और हैकर्स अपना काम लगातार कर रहे हैं।

इस तरह बरतें सावधानी
अपने फेसबुक अकाउंट का समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें। पासवर्ड ऐसा ना रखें जो आपके मोबाइल नंबर या डिजिट हो। पासवर्ड में न्यूमेरिक की, नंबर की और स्पेशल की का उपयोग करें। उदाहरण के तौर पर- As##@123. साथ ही फेसबुक पर प्राइवेसी सिस्टम पर जाकर अपनी जानकारियों को हाइड कर दें। मोबाइल नंबर, फ्रेंड्स लिस्ट और पर्सनल जानकारी को हिडन करें ताकि कोई भी व्यक्ति आपकी निजी जानकारी का पता नहीं लगा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *