HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी में स्मैक के साथ पति-पत्नी व साथी गिरफ्तार

हल्द्वानी में स्मैक के साथ पति-पत्नी व साथी गिरफ्तार

हल्द्वानी| पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, पुलिस ने पति, पत्नी व उसके साथी को 26.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक इलैक्ट्रानिक तराजू भी बरामद किया।

मंगलवार की शाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्द्नागनर चैक पोस्ट से 50 कदम आँवला चौकी की तरफ बनभूलपुरा से 30 वर्षीय आसिम उर्फ बुड्डा पुत्र मौ. आरिफ निवासी गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा के कब्जे से 10.40 ग्राम स्मैक व आसिम की 30 वर्षीय पत्नी चांदनी के पास से 8.80 ग्राम स्मैक और उसके साथी 20 वर्षीय अनम परवेज पुत्र परवेज खान निवासी ख्वाजा मस्जिद के पास किदवई नगर थाना बनभूलपुरा के कब्जे से 7.0 ग्राम स्मैक कुल 26.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीनों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से 460 रुपये व एक इलैक्ट्रानिक तराजू भी बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि बरामद स्मैक बहेड़ी निवासी सलीम नामक व्यक्ति से लाते है। इससे पहले आसिम उर्फ बुड्ढा व चांदनी (पति-पत्नी) व उनका साथी पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुके है। अभियुक्तगणों को समय से मा. न्याया. के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उनि. दीपा जोशी, हे.का. साबिया अंसारी, का. दिलशाद अमद, कानि. मुन्ना सिंह, कानि. अमनदीप सिंह शामिल थे।

उत्तराखंड : राजधानी में व्यापारी ने खुद को गोली से उड़ाया, मौके पर मौत

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments