Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज़ : सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशन शुरू
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। सिडकुल सिसौना मार्ग के निर्माण को लेकर पूर्व विधायक नारायण पाल और पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने अनशन शुरू कर दिया। साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की। सिडकुल से सिसौना तक सड़क जर्जर हालत में है। इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन हो चुका है। लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सजा। इसे लेकर पूर्व विधायक नारायण पाल और पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने अनशन की चेतावनी दी थी। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष और पूर्व विधायक ने सिसौना में अनशन शुरू कर दिया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सड़क पर कुछ वर्षों में 60 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की। कहा कि सड़क को लेकर आये दिन आंदोलन हो रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है।