HomeUttarakhandPauri Garhwalकोटद्वार में खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस, सांसद अनिल बलूनी की मांग पर विदेश...

कोटद्वार में खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस, सांसद अनिल बलूनी की मांग पर विदेश मंत्री ने दी मंजूरी

देहरादून | उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा सीट के तहत पासपोर्ट कार्यालय खोला जाएगा। इसके बनने से गढ़वाल के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जल्द ही गढ़वाल लोकसभा के तहत कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खुलने जा रहा है। गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद अनिल बलूनी ने इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुझे अवगत कराया है कि मेरी मांग पर उन्होंने गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है। ऑफिस खोलने के लिए जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार व्यक्त किया है।

सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि कुछ समय पहले विदेश मंत्री से मिलकर गढ़वाल के कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी। ताकि गढ़वाल लोक सभा के लोगों के पासपोर्ट सम्बंधित सभी सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

उन्होंने बताया कि कोटद्वार के बाद गोपेश्वर में भी पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस खुलने से हमारे गढ़वाल के नौजवानों को पासपोर्ट के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। इससे उन्हें समय और धन की भी बचत होगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments