हल्द्वानी: चालान से नहीं मानें तो अतिक्रमणकारियों पर दर्ज करें मुकदमा- आईजी

हल्द्वानी समाचार | शहर में अतिक्रमण और सत्यापन पर अब तक हुई कार्रवाई को लेकर आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे (IG Dr. Nilesh Anand Bharne)…

हल्द्वानी: चालान से नहीं मानें तो अतिक्रमणकारियों पर दर्ज करें मुकदमा- आईजी

हल्द्वानी समाचार | शहर में अतिक्रमण और सत्यापन पर अब तक हुई कार्रवाई को लेकर आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे (IG Dr. Nilesh Anand Bharne) ने यातायात पुलिस और सीपीयू की बैठक ली। सख्त हिदायत दी कि चालान के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ सीधे मुकदमे की कार्रवाई करें।

आज मंगलवार को कैंप कार्यालय में हुई बैठक में आईजी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के साथ यथास्थिति बनाए रखना भी जरूरी है। शिकायत मिल रही है कि चालानी कार्रवाई के बाद लोग फिर से अतिक्रमण कर रहे हैं। अतिक्रमण को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संबंधित अधिकारी नगर निगम और प्रशासन से संपर्क कर बुलडोजर की संख्या बढ़वाए। कहा कि सड़क पर बनी सफेद पट्टी के अंदर खड़े वाहनों का चालान करें। फुटपाथ को पूरी तरह खाली करवाए और दुकानों के लगाए गए साइनबोर्ड को पूरी तरह हटवा लें। कहा कि इस सप्ताह हुई कार्रवाई संतोषजनक है, लेकिन जिलेभर में बिना सत्यापन के रह रहे लोगों को चिह्नित करें। सत्यापन नहीं करने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करें।

हल्द्वानी : जन्मदिन मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, तीन घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *