सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर आम जनमानस की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उत्तराखंड आयुष विभाग की कोशिश लगातार जारी है। निदेशक होम्योपैथी चिकित्सा सेवाएं देहरादून व जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशानुसार अल्मोड़ा जिले में होम्योपैथी विभाग द्वारा इसके लिए जगह—जगह होम्योपैथी औषधी ‘आर्सेनिक एल्बम—30’ बांटी जा रही है।
इसी क्रम मेंं आज विकासखंड लमगड़ा के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज कनरा में बच्चोें व उनके परिजनों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक औषधि ‘आर्सेनिक एल्बम 30’ का वितरण किया गया। इस कार्य को होम्योपैथिक चिकित्सालय संग्रोली (अल्मोड़ा) के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन सिंह पांगती एवं फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, कक्ष सेवक कुंवर सिंह बिष्ट एवं टीका सिंह नेगी ने अंजाम दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य बीआर आर्या का सहयोग प्राप्त हुआ। छात्र—छात्राओं को इम्यूनिटी बूस्टर आर्सेनिक एलबम 30 के सेवन से सम्बन्धित जानकारी भी दी गई।